– तीसरा अभियुक्त पूर्व में हो चुका है जेल भेजा, पूछताछ में किया घटनाक्रम का खुलासा
स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बण्डा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घर में सेंधमारी कर चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कीमती जेवरात व नकदी बरामद की है। तीसरा अभियुक्त पूर्व में पकड़ा जा चुका है और जेल भेजा जा चुका है।
यह कार्रवाई 11 जुलाई 2025 को अपराह्न 2:34 बजे थाना बण्डा क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर पिपरिया-सुनासीरनाथ मंदिर मार्ग के पास की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को दबोचा गया।
01 जुलाई 2025 को वादी दीपक गुप्ता निवासी मियांपुर सनबात की तहरीर पर दर्ज मुकदमा संख्या 346/2025 धारा 331(4)/305/317(2) BNS में घर में घुसकर की गई ज्वेलरी चोरी की घटना सामने आई थी। जांच में पता चला कि शिवम, सोनपाल और उसका बड़ा भाई पंकज मिलकर रात में एक मकान की दीवार पर चढ़कर अंदर घुसे और सोते हुए घरवालों की मौजूदगी में अलमारी से चुपचाप जेवरात चोरी कर लिए।
पुलिस पूछताछ में शिवम और सोनपाल ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए पूरी घटना का खुलासा किया। दोनों ने बताया कि पंकज चोरी का मुख्य मास्टरमाइंड था और घटना के बाद तीनों ने जेवरात का बंटवारा कर लिया था। बाद में पंकज को चोरी की मोटरसाइकिल व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि शिवम व सोनपाल अपने हिस्से के जेवरात को बेचने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
👉 शिवम से बरामद:
👉 सोनपाल से बरामद:
थाना बण्डा पुलिस की इस तत्परता पूर्ण कार्रवाई से क्षेत्रीय जनता में सुरक्षा की भावना प्रबल हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरी टीम की कार्यशैली की सराहना की है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
लखनऊ
0 Comments