Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना बण्डा पुलिस को बड़ी सफलता, घर में सेंध लगाकर की गई ज्वेलरी चोरी का खुलासा – दो अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में जेवरात बरामद

– तीसरा अभियुक्त पूर्व में हो चुका है जेल भेजा, पूछताछ में किया घटनाक्रम का खुलासा

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बण्डा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घर में सेंधमारी कर चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कीमती जेवरात व नकदी बरामद की है। तीसरा अभियुक्त पूर्व में पकड़ा जा चुका है और जेल भेजा जा चुका है।

यह कार्रवाई 11 जुलाई 2025 को अपराह्न 2:34 बजे थाना बण्डा क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर पिपरिया-सुनासीरनाथ मंदिर मार्ग के पास की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को दबोचा गया।

❖ गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

  1. शिवम पुत्र स्व. रामभजन, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम दलेलपुर जगदीशपुर
  2. सोनपाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम मियांपुर सनबात

❖ घटना का विवरण:

01 जुलाई 2025 को वादी दीपक गुप्ता निवासी मियांपुर सनबात की तहरीर पर दर्ज मुकदमा संख्या 346/2025 धारा 331(4)/305/317(2) BNS में घर में घुसकर की गई ज्वेलरी चोरी की घटना सामने आई थी। जांच में पता चला कि शिवम, सोनपाल और उसका बड़ा भाई पंकज मिलकर रात में एक मकान की दीवार पर चढ़कर अंदर घुसे और सोते हुए घरवालों की मौजूदगी में अलमारी से चुपचाप जेवरात चोरी कर लिए।

❖ पूछताछ में हुआ खुलासा:

पुलिस पूछताछ में शिवम और सोनपाल ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए पूरी घटना का खुलासा किया। दोनों ने बताया कि पंकज चोरी का मुख्य मास्टरमाइंड था और घटना के बाद तीनों ने जेवरात का बंटवारा कर लिया था। बाद में पंकज को चोरी की मोटरसाइकिल व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि शिवम व सोनपाल अपने हिस्से के जेवरात को बेचने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

❖ बरामद जेवरात व नकदी:

👉 शिवम से बरामद:

  • एक मांग बेदा (पीली धातु)
  • काली मोती माला में पेन्डिल (पीली धातु)
  • लेडिज अंगूठी (पीली धातु)
  • एक कमर बिछुआ (सफेद धातु)
  • एक जोड़ी पायल (सफेद धातु)
  • ₹250 नकद

👉 सोनपाल से बरामद:

  • एक जोड़ी झुमकी, एक पेन्डिल, एक 'ॐ' (सभी पीली धातु)
  • एक जोड़ी जेवरी पायल, एक जोड़ी बच्चों की पायल, एक जोड़ी खड़ुआ (सफेद धातु)
  • ₹350 नकद

❖ गिरफ्तारी करने वाली टीम:

  1. प्रदीप कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक, थाना बण्डा
  2. उनि पवन कुमार
  3. हेड कांस्टेबल यशवीर सिंह
  4. कांस्टेबल रोहित कुमार
  5. कांस्टेबल विवेक कुमार

थाना बण्डा पुलिस की इस तत्परता पूर्ण कार्रवाई से क्षेत्रीय जनता में सुरक्षा की भावना प्रबल हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरी टीम की कार्यशैली की सराहना की है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments