ब्यूरो रिपोर्ट ✍️ जहीन खान
हरदोई।
श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर जिले के प्रमुख सकाहा शिव मंदिर, विकास खंड बावन में आयोजित मेले और कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं व सुझावों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद होनी चाहिए। साथ ही पेयजल आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
भीड़ प्रबंधन को लेकर उन्होंने सख्त हिदायतें दीं और कहा कि आने-जाने वाले सभी रास्तों पर चिकित्सा दल और एम्बुलेंस की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी तैनात पुलिस कर्मी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट्स पर पूरी मुस्तैदी से तैनात रहें और श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन व सहायता देते रहें।
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक और पुलिस विभाग के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारी द्वय की इस सक्रियता से स्थानीय लोगों में संतोष और भरोसा देखने को मिला।
0 Comments