Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मनरेगा में खराब प्रगति पर 3 ब्लॉकों के एपीओ का वेतन रोकने के निर्देश, डीएम अनुनय झा ने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट ✍️ जहीन खान

हरदोई।
जिले में चल रही विकास योजनाओं की धीमी रफ्तार पर अब प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सोमवार को विवेकानंद सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अनुनय झा ने मनरेगा, 15वें वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम, सहित कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

मनरेगा कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए बिलग्राम, पिहानी और अहिरोरी विकासखंडों के सहायक परियोजना अधिकारियों (एपीओ) का वेतन रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मनरेगा में मानव दिवसों का सृजन लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए, और अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने ऑपरेशन मैदान योजना की प्रगति पर भी चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हित विद्यालयों में खेल के मैदानों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए और उनके समुचित रख-रखाव की व्यवस्था की जाए।

कूप निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि चिन्हित कुओं पर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराया जाए और प्रत्येक सप्ताह के लिए एक निश्चित लक्ष्य तय किया जाए।

उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण कार्यों में भी तेजी लाकर उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के गठन को गति देने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि काम में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और लापरवाह कर्मियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई तय है।

Post a Comment

0 Comments