स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। श्रावण मास के अवसर पर निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर शाहजहाँपुर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद के प्रमुख कांवड़ मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने यात्रा मार्गों की सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने प्रमुख विश्राम स्थलों, जल वितरण केंद्रों, और मार्ग में पड़ने वाले मुख्य स्थलों की तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
भीड़ प्रबंधन, मेडिकल सहायता, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, एवं साफ-सफाई की व्यवस्थाओं की भी विस्तृत जांच की गई। सभी थाना प्रभारियों को कांवड़ यात्रा को सुचारु, सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संचालित कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने अफवाहों को रोकने के लिए सोशल मीडिया की सख़्त निगरानी बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान कोई भी भ्रामक सूचना माहौल को प्रभावित न करे। साथ ही आम जनता से भी सहयोग की अपील की गई कि वह यात्रा को सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में प्रशासन का साथ दें।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर आवश्यक सहायता समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराई जाएगी।
शांति और श्रद्धा के वातावरण में सम्पन्न होने वाली यह यात्रा प्रशासनिक निगरानी में पूरी सुरक्षा के साथ सुनिश्चित की जाएगी।
0 Comments