Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने किया कावड़ रूट का निरीक्षण, व्यवस्थाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं – साफ निर्देश

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर। श्रावण मास के अवसर पर कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने लोधीपुल से अटसलिया मोड़ तक निर्धारित कावड़ रूट का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क की साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, रात के समय प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी।

अटसलिया मोड़ की खराब स्थिति पर उन्होंने नाराज़गी जाहिर करते हुए संबंधित विभाग को तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि कावड़ यात्रा पूरी तरह से शांतिपूर्ण, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक हो, इसके लिए प्रशासन हर स्तर पर पूरी तरह मुस्तैद रहे।

इस मौके पर नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता से श्रद्धालुओं में भी राहत और भरोसे का माहौल बना है।


Post a Comment

0 Comments