स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी भरी पोस्ट डालने की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर पुलिस सतर्क हो गई और समय रहते युवक की जान बचा ली। यह कार्रवाई थाना अल्हागंज पुलिस और मीडिया सेल की तत्परता का नतीजा रही, जिसकी सराहना की जा रही है।
मामला मंगलवार 15 जुलाई का है जब जनपद की मीडिया सेल को एक फेसबुक पोस्ट प्राप्त हुई, जिसमें एक युवक ने आत्महत्या करने की बात कही थी। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग हरकत में आ गया और थाना अल्हागंज को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अल्हागंज थाने के हल्का उपनिरीक्षक नगेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल जावेद अली और कांस्टेबल सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर पता चला कि उक्त युवक शराब के नशे में था और घर में पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या की धमकी भरी वीडियो पोस्ट कर चुका था। उसने वीडियो पोस्ट करने के बाद स्वयं और अपनी पत्नी का मोबाइल भी तोड़ दिया था।
मौके पर मौजूद पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति का कस्बा अल्हागंज से लौटते वक्त शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना घटी। पुलिस टीम ने समय रहते युवक को आत्मघाती कदम उठाने से रोक लिया और परिजनों की उपस्थिति में उसकी काउंसलिंग कर, पिता व अन्य परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस को दिए गए लिखित प्रार्थना पत्र में युवक के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने शराब के नशे में यह पोस्ट की थी और अब कोई समस्या नहीं है। इस पूरी कार्रवाई की विडियोग्राफी भी कराई गई है।
गौरतलब है कि शाहजहांपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की निगरानी के चलते समय पर इस प्रकार की संवेदनशील स्थिति को संभाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
- थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, थाना अल्हागंज
- उपनिरीक्षक नगेंद्र सिंह
- हेड कांस्टेबल जावेद अली
- कांस्टेबल सुनील कुमार
- कांस्टेबल शुभम (मीडिया सेल)
- कांस्टेबल कृष्ण अवतार (मीडिया सेल)
यह मामला एक बार फिर इस बात को प्रमाणित करता है कि सोशल मीडिया की निगरानी और त्वरित पुलिस एक्शन किसी की जान बचा सकते हैं, बशर्ते जिम्मेदारी से समय पर प्रतिक्रिया दी जाए।
0 Comments