लखनऊ/मुजफ्फरनगर। संवाददाता सत्यपाल सिंह।।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। मेरठ एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर और शार्प शूटर शाहरुख पठान को मार गिराया। यह मुठभेड़ थाना छपार क्षेत्र, जनपद मुजफ्फरनगर में हुई। मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए शाहरुख को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शाहरुख पठान का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा और खतरनाक रहा है।
- मुजफ्फरनगर निवासी शाहरुख पठान पर हत्या और रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे।
- वर्ष 2015 में पुलिस कस्टडी में आसिफ जायदा की हत्या कर सनसनी फैला दी थी।
- जेल में रहते हुए उसने संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग से नजदीकियां बढ़ाई और सक्रिय सदस्य बन गया।
- वर्ष 2017 में हरिद्वार में व्यापारी गोल्डी की हत्या की थी, इसके बाद गवाह के पिता की भी हत्या कर दी थी।
- गोल्डी हत्याकांड में उसे उम्रकैद की सजा हुई, लेकिन वह कुछ माह पूर्व ही जमानत पर रिहा हुआ था।
- बाहर आते ही फिर से गवाहों को धमकाने और हत्या की साजिशों में जुट गया था। हाल ही में संभल में हत्या का प्रयास किया था।
मुठभेड़ के दौरान बरामदगी में मिला भारी असलहा और वाहन:
- 30 एमएम की बरेटा पिस्टल
- 32 एमएम की ऑर्डिनेंस रिवॉल्वर
- 9 एमएम की देसी पिस्टल
- बिना नंबर की ब्रेजा कार
- 63 ज़िंदा कारतूस और 6 खोखा कारतूस भी बरामद
शाहरुख पठान पर प्रदेश के कई जिलों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और वह पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था।
एसटीएफ की इस कार्रवाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय गैंगस्टर नेटवर्क पर एक बड़ी चोट माना जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता है।
0 Comments