Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, बनारस में दर्ज फर्जी मुकदमों के विरोध में सौंपा ज्ञापन

भाजपा पर लगाया बदले की राजनीति का आरोप, कहा- 'मुकदमे लिखकर डराना चाहती है सरकार'

संवाददाता: शरद बाजपेई, सीतापुर

सीतापुर।
कांग्रेस पार्टी द्वारा बनारस में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और अन्य कार्यकर्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमों के विरोध में सोमवार को शहर कांग्रेस कमेटी सीतापुर ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा

प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष शिशिर बाजपेई ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब बदले की राजनीति पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि सावन माह में वाराणसी में श्रद्धालुओं को हो रही कठिनाइयों को उजागर करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा चलाए जा रहे ‘पोल खोलो अभियान’ से सरकार घबरा गई है, इसलिए उन पर और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं।

शिशिर बाजपेई ने इन मुकदमों को निंदनीय और संविधान विरोधी बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विपक्ष को डराने और दबाने के लिए मुकदमे दर्ज करने का हथकंडा अपना रही है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता इससे पीछे नहीं हटेंगे और जनता की आवाज़ उठाते रहेंगे।

प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments