स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 18 जुलाई।
हरियाणा के हिसार जिले में दलित किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के विरोध में जिला महिला कांग्रेस कमेटी शाहजहांपुर ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। महिला कांग्रेस ने इस घटना को दलित समाज के खिलाफ पुलिसिया अत्याचार बताया और दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग की।
पुलिस ने नाबालिग को छत से दिया धक्का, मौके पर मौत
ज्ञापन में बताया गया कि हिसार में एक दलित परिवार के यहां जन्मदिन समारोह के दौरान कुछ युवक जश्न मना रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रही पुलिस टीम ने शोरगुल का बहाना बनाकर युवकों को दौड़ाया और घर में घुसकर मारपीट की। भयभीत एक नाबालिग बाल्मीकि युवक गणेश छत पर चढ़ गया, लेकिन कथित रूप से नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने उसे पीछे से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दलितों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार पर चिंता
ज्ञापन में जिला अध्यक्ष अर्चना वाल्मीकि ने कहा कि यदि दलित समाज के साथ इस प्रकार का भेदभाव और हिंसा जारी रही, तो यह समाज खुद को असुरक्षित महसूस करेगा और मजबूरी में आत्मघाती कदम उठा सकता है। उन्होंने मांग की कि दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर जेल भेजा जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
महिला कांग्रेस ने जताई न्याय की उम्मीद
ज्ञापन के अंत में महिला कांग्रेस ने महामहिम राष्ट्रपति से आग्रह किया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए, क्योंकि अंतिम उम्मीद वही हैं। महिला कांग्रेस ने चेतावनी भी दी कि यदि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो देशभर में दलितों का आक्रोश भड़क सकता है।
ज्ञापन सौंपने वालों में तबस्सुम रुबी सहित महिला कांग्रेस की अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहीं।
कार्यालय का पता: राजीव भवन, टाउनहाल, शाहजहांपुर
संपर्क: 9548811923, 18922004757
ईमेल: katanyaarchana130@gmail.com
0 Comments