Breaking News

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से शाहजहाँपुर की 31,548 बालिकाओं को 707.50 लाख रुपये की सहायता


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से जनपद शाहजहाँपुर में बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, योजना के अंतर्गत अब तक जनपद की 31,548 बालिकाओं को कुल 707.50 लाख रुपये की धनराशि विभिन्न चरणों में सीधे उनके खातों में अवमुक्त की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे कन्या भ्रूण हत्या, लिंग असमानता, बाल विवाह तथा बालिकाओं के प्रति नकारात्मक सोच को समाप्त करना है। साथ ही बालिकाओं को जीवन, संरक्षण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे मूल अधिकारों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना इस योजना का प्रमुख लक्ष्य है।

योजना के अंतर्गत सहायता की श्रेणियाँ

योजना में बालिका को जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक कुल छह चरणों में एकमुश्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है—

  1. बालिका के जन्म के एक वर्ष पूर्ण होने पर – ₹5,000
  2. एक वर्ष के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत – ₹2,000
  3. कक्षा 1 में प्रवेश पर – ₹3,000
  4. कक्षा 6 में प्रवेश पर – ₹3,000
  5. कक्षा 9 में प्रवेश पर – ₹5,000
  6. 10वीं/12वीं उत्तीर्ण कर स्नातक डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश पर – ₹7,000

इन सभी चरणों में लाभ एकमुश्त धनराशि के रूप में दिया जाता है।

पात्रता की मुख्य शर्तें

  • लाभार्थी परिवार उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी हो।
  • परिवार की वार्षिक आय ₹3.00 लाख से अधिक न हो।
  • एक परिवार की अधिकतम दो बालिकाएँ योजना की लाभार्थी होंगी।
  • विशेष परिस्थितियों जैसे जुड़वां बालिकाओं अथवा गोद ली गई बालिका के मामलों में नियमानुसार लाभ अनुमन्य है।

आवेदन प्रक्रिया

योजना के लिए आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन किया जाता है। आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जन्म/टीकाकरण/शैक्षिक प्रमाण पत्र तथा संयुक्त फोटो शामिल हैं।

इच्छुक पात्र लाभार्थी वेबसाइट mksy.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महिला कल्याण विभाग का मानना है कि यह योजना न केवल बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित कर रही है, बल्कि समाज में बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ की भावना को भी मजबूत कर रही है।

Post a Comment

0 Comments