Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर पुलिस की बड़ी सफलता: दो घरों में नकबजनी करने वाले हिस्ट्रीशीटर समेत तीन चोर गिरफ्तार, नकदी व आभूषण बरामद

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेन्द्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 18 जुलाई 2025।
जनपद शाहजहांपुर की सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस ने रात्रि में दो घरों में नकब लगाकर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर सहित कुल तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में एक बाल अपचारी भी शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से ₹5050 नकद, सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत की गई। सेहरामऊ दक्षिणी थाने की पुलिस टीम ने यह सफलता एसपी नगर और सीओ सदर के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सेहरामऊ दक्षिणी के नेतृत्व में प्राप्त की।

चोरी का मामला

ग्राम भरगंवा के दो निवासियों श्री फिरोज और श्री पातीराम ने 6 जुलाई 2025 को पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके घरों में रात्रि के समय नकब लगाकर ₹20,000 नकद व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए। इस संबंध में मु.अ.सं. 0206/2025, धारा 331(4)/305 बीएनएस, थाना सेहरामऊ दक्षिणी में पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार आरोपी व बरामदगी

18 जुलाई को सुबह 4:38 बजे ग्राम पंथी से चाँदापुर मार्ग के पास पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके नाम हैं:

  1. हंसराम उर्फ हंसु (56 वर्ष) – ग्राम बरेंग, थाना सेहरामऊ दक्षिणी (हिस्ट्रीशीटर नंबर 21/अ)
  2. पोहपी उर्फ दीपु (30 वर्ष) – ग्राम बरेंग, थाना सेहरामऊ दक्षिणी
  3. गोलू (काल्पनिक नाम) – एक बाल अपचारी

बरामदगी:

  • ₹5050 नकद
  • पीली धातु के एक जोड़ी झाले
  • पीली धातु की एक जोड़ी कुण्डल
  • सफेद धातु की दो जोड़ी पायल

आरोपियों का इकबाल-ए-जुर्म

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि 5-6 जुलाई की रात ग्राम भरगंवा के दो घरों में चोरी उन्हीं ने की थी। उन्होंने बताया कि उनका एक साथी किशन पुत्र रामकुमार, निवासी ग्राम इटौरा गौटिया, थाना सेहरामऊ दक्षिणी, थाना कांट क्षेत्र में चोरी करते समय पकड़ा गया और उसे जेल भेजा जा चुका है।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

हंसराम उर्फ हंसु:
एक शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर, जिसके खिलाफ 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट व गुण्डा एक्ट जैसे गंभीर धाराएं शामिल हैं।

पोहपी उर्फ दीपु:
इसके विरुद्ध भी पूर्व में आबकारी, आर्म्स एक्ट व चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तारी टीम

इस सराहनीय कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी:

  • उ.नि. श्री प्रियवृत दूहुण
  • उ.नि. श्री सौरव कुमार
  • हे.का. संजीव कुमार
  • का. प्रदीप चौहान
  • का. सागर सिंह
  • का. फरमान

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
यह गिरफ्तारी जनपद पुलिस की तत्परता और अपराधियों पर सख्त नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम है।

Post a Comment

0 Comments