ब्यूरो रिपोर्ट: राजकुमार
पारा थाना क्षेत्र के DRM पुलिया के पास सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नहर में एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पहचान के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
प्रत्यक्षदर्शी सुनील पाल, जो कनौसी पुल के नीचे मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं, रोज की तरह DRM पुलिया की तरफ जा रहे थे। दोपहर करीब 12:30 बजे उन्होंने नहर में कुछ संदिग्ध देखा। पास जाकर उन्होंने पाया कि वह एक युवक का शव है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस पहुंची मौके पर, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया
सूचना मिलते ही पारा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
तीनों बिंदुओं पर जांच – आत्महत्या, दुर्घटना या हत्या
पुलिस आस-पास के थानों से गुमशुदगी रिपोर्ट मंगवा रही है ताकि शव की पहचान की जा सके। साथ ही क्षेत्रीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सटीक पता चल सकेगा।
घटना के बाद से इलाके में दहशत और चर्चाओं का माहौल है। पुलिस हर कोण से मामले की जांच कर रही है, जिसमें आत्महत्या, दुर्घटना या हत्या — तीनों संभावनाओं पर पड़ताल की जा रही है।
0 Comments