स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 28 जुलाई।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की एक अहम बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। यह बैठक उस सोशल मीडिया अपील के बाद हुई, जिसमें डीएम ने 26 जुलाई को फेसबुक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जनता से बिजली से संबंधित समस्याओं को साझा करने का आग्रह किया था।
इस अपील पर जिले के लगभग 2000 नागरिकों ने सक्रिय रूप से अपनी समस्याएं कमेंट के माध्यम से साझा कीं। शिकायतों में मुख्य रूप से बिजली आपूर्ति में बार-बार कटौती, ट्रांसफार्मरों की खराबी, और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव जैसी समस्याएं सामने आईं।
बैठक में जिलाधिकारी ने इन सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एसडीओ और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि—
- प्रत्येक सोशल मीडिया कमेंट का उत्तर अनिवार्य रूप से दिया जाए।
- समस्याओं का तत्काल अस्थायी समाधान किया जाए, और उसके बाद स्थायी समाधान की योजना बनाई जाए।
- स्टेशनवार शिकायतों की सूची बनाकर निस्तारण की स्थिति की नियमित समीक्षा की जाए।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि जिन मामलों में समाधान त्वरित नहीं हो सकता, वहां शिकायतकर्ता को फोन पर स्थिति की जानकारी दें, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और जनविश्वास बना रहे। सभी जेई और एई को रात्रि विश्राम अपने-अपने तैनाती स्थल पर करने के निर्देश भी दिए गए।
तीन दिन में प्रस्ताव मांगा:
डीएम ने यह निर्देश भी दिया कि विद्युत से संबंधित सभी समस्याओं के समाधान के प्रस्ताव तीन दिन के भीतर अपर जिलाधिकारी प्रशासन को प्रस्तुत किए जाएं।
विद्युत चोरी पर सख्ती:
जिलाधिकारी ने बिजली चोरी को लेकर भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि विशेष रोकथाम अभियान चलाया जाए, और जनता से अधिकारी विनम्र व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार सहित विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments