स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 28 जुलाई।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सिटी टास्क फोर्स एवं अंतर विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति, आभा आईडी निर्माण, आयुष्मान कार्ड वितरण और वेब परिवार टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
लापरवाही पर डॉक्टरों पर गिरी गाज
बैठक में जली कोठी व लोदीपुर पीएचसी के प्रभारी डॉ. आलोक कुमार सिंह के कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं आभा आईडी निर्माण में 60% से कम कार्य करने वाले चिकित्सकों का जुलाई माह का वेतन रोकने के आदेश भी जारी किए गए।
कोऑर्डिनेटर को हटाने के निर्देश
जिला कोऑर्डिनेटर सचिन द्वारा अपेक्षित सहयोग न मिलने पर डीएम ने उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आयुष्मान कार्ड वितरण में तेजी लाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक आयुष्मान योजना का लाभ समयबद्ध रूप से पहुंचे। इसके लिए कार्य में तेजी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। साथ ही निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए।
अनुपस्थित चिकित्सकों पर वेतन रोक
बैठक में अनुपस्थित चिकित्सकों के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए डीएम ने उनके पांच-पांच दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
वेब परिवार टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान
जिलाधिकारी ने 5, 7 और 14 अगस्त को आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण दिवसों में प्रत्येक परिवार को कवर करने के निर्देश दिए। इसके लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति सुनिश्चित करने को भी कहा गया, ताकि कोई भी परिवार टीकाकरण से वंचित न रह सके।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार सहित स्वास्थ्य, नगरीय, और विकास विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments