Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डिप्थीरिया टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश, 5वीं व 10वीं के छात्रों को लगेगा टीका

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 28 जुलाई।
जनपद में डिप्थीरिया टीकाकरण अभियान को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद के समस्त विद्यालय प्रधानाचार्यों व प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि 31 जुलाई एवं 1 अगस्त को सभी स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (PTM) अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए, जिसमें अभिभावकों को टीकाकरण की जानकारी देकर सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए।

टीकाकरण तिथियां घोषित
बैठक में बताया गया कि डिप्थीरिया का टीकाकरण 5, 7, 11 और 12 अगस्त को जनपद के समस्त विद्यालयों में किया जाएगा। यह टीका कक्षा 5वीं एवं 10वीं के छात्र-छात्राओं को निशुल्क रूप से लगाया जाएगा।

प्रार्थना सभा में दी जाए जानकारी
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को डिप्थीरिया रोग की जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि यह बीमारी छींकने, खांसने अथवा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है, इसलिए सावधानी और जागरूकता बेहद जरूरी है।

सभी बच्चों को समझाएं लक्षण और बचाव
प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि डिप्थीरिया के लक्षण, पहचान एवं बचाव के उपायों को सरल भाषा में बच्चों को समझाया जाए, जिससे वे खुद भी जागरूक बनें और दूसरों को भी सतर्क कर सकें।

जिलाधिकारी ने इस अभियान को जनपद में पूरी तरह सफल बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments