ब्यूरो रिपोर्ट ✍️ जहीन खान
हरदोई।
जिले में एक बार फिर मानवता को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। माधौगंज थाना क्षेत्र के गौरा रोड पर सोमवार सुबह एक दलित महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान रानी उर्फ गंगा (48) पत्नी राम औतार निवासी ग्राम एक्सइया थाना माधौगंज के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, रानी रविवार सुबह लगभग 9 बजे सण्डीला स्थित सिंह अस्पताल में अपने भतीजे का ऑपरेशन देखने गई थीं। लौटते समय पति राम औतार से बघौली तक मोबाइल पर बात हुई, उसके बाद उनका संपर्क अचानक टूट गया।
सोमवार सुबह लखनपुर गांव के पास खेतों के चकमार्ग में महिला का शव मिला। सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था, जिससे चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। शव के पास महिला की चप्पलें पड़ी थीं, जबकि मोबाइल फोन, पर्स और आधार कार्ड गायब थे। इससे लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मृतका के परिवार में सात बच्चे हैं — दो बेटे और पांच बेटियां, जिनमें से चार बेटियों की शादी हो चुकी है। पति राम औतार किसानी करते हैं।
घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर आबादी होने के बावजूद किसी को घटना की भनक नहीं लगी, जो संदेह और चिंता दोनों को जन्म देती है।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुटी हुई है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष माधौगंज के अनुसार, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस नृशंस हत्या ने इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द न्याय और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
0 Comments