स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। श्रावण मास के पावन अवसर पर जिले में चल रही कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित संचालन के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में नगर क्षेत्राधिकारी द्वारा व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्गों पर संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। रूट पर निरंतर गश्त जारी है और ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे मार्ग की निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को पहले ही रोका जा सके।
पुलिस अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर यात्रा की व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वे शांति एवं अनुशासन के साथ यात्रा में शामिल हों और प्रशासन का सहयोग करें।
0 Comments