Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मनरेगा मजदूरी के नाम पर 6 हजार की ठगी, महिला ने लगाया प्रधान के एजेंट पर आरोप

ब्यूरो रिपोर्ट: अंकुल गुप्ता, सीतापुर ✍️

सीतापुर जनपद के थाना सकरन क्षेत्र से ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें ग्राम मदनापुर निवासी महिला के साथ मनरेगा मजदूरी के नाम पर 6 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है। महिला ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है

पीड़िता केश कुमारी ने आरोप लगाया है कि गांव कोलुहापुरवा निवासी श्रीधर ने खुद को प्रधान का एजेंट बताते हुए उन्हें झांसे में ले लिया। बताया गया कि मनरेगा योजना के तहत उनके खाते में मात्र 1200 रुपये मजदूरी की राशि आई थी, लेकिन श्रीधर ने बीसी (बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट) के जरिए उनके खाते से 6000 रुपये निकलवा लिए

जब पीड़िता को इस धोखाधड़ी का शक हुआ, तो उन्होंने बैंक जाकर खाते की जानकारी ली, जहां स्टेटमेंट देखने पर यह खुलासा हुआ कि 6000 रुपये की निकासी की गई है। जब उन्होंने श्रीधर से पैसे वापस मांगे, तो उसने राशि लौटाने से इनकार कर दिया

इस संबंध में थाना सकरन प्रभारी नवनीत मिश्रा ने बताया कि पीड़िता का शिकायती पत्र प्राप्त हो चुका है, और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी

यह मामला न केवल मनरेगा योजना की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में एजेंटों के माध्यम से की जा रही बैंकिंग धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं की ओर भी इशारा करता है।

Post a Comment

0 Comments