स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश शासन की कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत जनपद शाहजहांपुर में किसानों के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस संबंध में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह (आईएएस) द्वारा एक कार्यालय ज्ञाप जारी किया गया है, जिसमें ई-लॉटरी के माध्यम से कृषकों का चयन करने की जानकारी दी गई है।
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार, शासनादेश संख्या 1202/12-3-2014-100(5)/2014 दिनांक 30 मई 2014 के तहत जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति का गठन किया गया है। इसके अनुपालन में कार्यालय ज्ञाप संख्या 927 दिनांक 05 अगस्त 2025 के माध्यम से कृषि यंत्रीकरण योजना की आगामी प्रक्रिया निर्धारित की गई है।
अपर मुख्य सचिव (कृषि) एवं कृषि निदेशालय, लखनऊ के निर्देशों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत "प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सिटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू" तथा "सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन" योजनाओं के अंतर्गत दिनांक 27 जून 2025 से 12 जुलाई 2025 तक की गई बुकिंग पर अनुदान देने हेतु ई-लॉटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया जाएगा।
यह ई-लॉटरी प्रक्रिया दिनांक 07 अगस्त 2025 को दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, शाहजहांपुर में आयोजित की जाएगी। यह प्रक्रिया कस्टम हायरिंग सेंटर एवं कृषि ड्रोन श्रेणी को छोड़कर अन्य सभी बुकिंग्स पर लागू होगी।
प्रशासन द्वारा किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित रहकर इस पारदर्शी चयन प्रक्रिया का हिस्सा बनें और योजना का लाभ प्राप्त करें।
0 Comments