Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, ई-स्मार्ट कम्पनी पर गहन चर्चा – नई फर्म को अधिकृत करने पर विचार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻

 आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे नगर निगम के नवनिर्मित सभाकक्ष (प्रथम तल) में मा० महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपसभापति, कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण, नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य मुद्दा ई-स्मार्ट कम्पनी की कार्यप्रणाली रहा। महापौर ने कार्यकारिणी सदस्यों से इस विषय पर सुझाव आमंत्रित किए। कई सदस्यों ने ई-स्मार्ट कम्पनी को हटाकर ई-टेंडर के माध्यम से नई फर्म को अधिकृत करने तथा महानगर की प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर दिया। अपर नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि 2017 से ई-स्मार्ट कम्पनी नगर में ऊर्जा बचत लाइटें लगा रही है, परंतु यदि कम्पनी अपने कार्य में लापरवाही बरतती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

चर्चा के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ई-स्मार्ट कम्पनी की लाइटों का तकनीकी परीक्षण कराया जाए और रिपोर्ट आने के बाद कम्पनी के निरस्तीकरण की कार्यवाही पर विचार किया जाए। वैकल्पिक व्यवस्था होने तक कम्पनी से अपेक्षा की गई कि वह अपने स्टाफ की संख्या बढ़ाकर खराब लाइटों की मरम्मत और नई लाइट लगाने का कार्य तेजी से करे।


बैठक में नगर आयुक्त द्वारा हनुमतधाम स्थित शेल्टर होम के संचालन की समयावधि बढ़ाने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही श्री दिवाकर मिश्रा द्वारा खिरनीबाग चौराहे पर स्थित शहीद स्तम्भ की ऊँचाई 10 फीट बढ़ाने, चबूतरे को गोल आकार देने और सौन्दर्यीकरण कराने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे भी कार्यकारिणी ने मंजूरी दी।

बैठक में महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा, उपसभापति श्री वेद प्रकाश मौर्य, कार्यकारिणी के सदस्यगण श्री दिवाकर मिश्रा, श्री शब्बन अली, श्रीमती सीमा सारस्वत, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती रीता राठौर, श्री सुधीर गुप्ता, श्री रुपेश वर्मा, डॉ. मोहसिन, श्री विपिन सिंह यादव, श्री सिद्धार्थ शुक्ला, श्री अरविन्द राजपाल सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments