Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने निभाया भाई का फर्ज, महिला बंदियों संग मनाया रक्षाबंधन

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर जिला कारागार में रक्षाबंधन के अवसर पर भावुक कर देने वाला नजारा देखने को मिला। जिन महिला बंदियों के भाई मिलने नहीं आए या जिनका कोई भाई नहीं है, उनके भाई का फर्ज वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने निभाया और उनके चेहरे पर खुशियों की मुस्कान बिखेर दी।

रक्षाबंधन के दिन जहां 1100 से अधिक बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधी, वहीं वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने 26 मायूस महिला बंदियों से राखी बंधवाई। उन्होंने स्वयं मिष्ठान, राखी और आरती का इंतजाम किया और बहनों का मुंह मीठा कराया। माहौल भावुक और आनंदमय बन गया।

इन महिला बंदियों में नूरजहां, शबनम, जुलफीसा, मेहनाज, सनीम बानो जैसी मुस्लिम महिलाएं और रमनदीप कौर (ब्रिटिश नागरिक) भी शामिल रहीं। यहां तक कि अपने पति के चर्चित हत्याकांड में बंद गायत्री ने भी राखी बांधी।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बहनों की पसंद और जरूरत के अनुसार उपहार देने का वादा निभाया। उन्होंने अपनी पत्नी संग बाजार जाकर सुंदर साड़ियां, सूट, कुर्ती-लेगिंग, जींस-टॉप आदि खरीदकर भेंट किए। महिला बंदियों ने कहा कि इतने स्नेह और सम्मान के साथ राखी मनाना उनके लिए अविस्मरणीय है।

इस मानवीय और प्रेरणादायक पहल की सराहना जेल स्टाफ, कैदी और बाहर के लोग भी कर रहे हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल का यह कदम न केवल भावनाओं को छू गया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि रिश्ते सिर्फ खून के नहीं, बल्कि दिल के बंधन से भी बनते हैं।


Post a Comment

0 Comments