Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने तिरंगा रैली का किया शुभारंभ, भारत माता के जयकारों से गूंजा शहर

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कंपोजिट विद्यालय हथोड़ा बुजुर्ग से रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं हाथ में तिरंगा लेकर रैली में भाग लिया।

छात्र-छात्राओं ने भी हाथों में तिरंगा झंडा लेकर जोशीले अंदाज़ में भारत माता के जयकारों के साथ रैली निकाली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान जनपद में हर्ष, उल्लास और उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। शहर से लेकर गांवों तक तिरंगा रैलियां, प्रभात फेरियां और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आजादी हमारे वीर सपूतों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान का परिणाम है, जिसे हम कभी भूल नहीं सकते। जनपद के अमर शहीदों ने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति दी और आज यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें।

जिलाधिकारी ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम 13 से 15 अगस्त तक चलेगा और यह आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक ऐतिहासिक पहल है। इसका उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, देशभक्ति की भावना और तिरंगे के ऐतिहासिक महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि हर घर तिरंगा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह देश की एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि 15 अगस्त को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशप्रेम की भावना को और प्रबल करें।

जिलाधिकारी ने सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विद्यालय में रैलियों का आयोजन करें। साथ ही 13 से 15 अगस्त तक सभी सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटलों और कार्यालयों में ध्वजारोहण समारोह आयोजित होंगे। नागरिकों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, विद्यालय का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments