स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
रोडवेज बस अड्डे के पास लंबे समय से हो रही जलभराव की समस्या को लेकर नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने जलभराव के कारणों की जानकारी ली और समस्या के स्थायी समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि गांधी कॉलोनी का ड्रेनेज पानी पहले रेलवे की ओर डिस्चार्ज होता था। लेकिन हाल की भारी बारिश के चलते रेलवे ने सुरक्षा कारणों से नगर निगम का आउटलेट बंद कर दिया। साथ ही कैंट क्षेत्र की भूमि पर पानी जाने का मार्ग न होने से रोडवेज के पास पानी जमा हो गया।
नगर आयुक्त ने कहा कि आसपास के 20-25 मकानों में पानी न घुसे, इसके लिए जलनिकासी बाधित रही और पानी रोडवेज क्षेत्र में भर गया। फिलहाल राहत के लिए निगम की ओर से एक मड पंप और एक सक्शन मशीन लगाई गई है, जिससे जमा पानी निकाला जा रहा है। इसके अलावा उस स्थान पर भराव डलवाने की भी व्यवस्था होगी ताकि भविष्य में जलभराव न हो।
स्थायी समाधान की दिशा में नगर आयुक्त ने घोषणा की कि रोडवेज से महिला थाने तक एक नया नाला बनाया जाएगा, जिसे जलाल नगर के मुख्य नाले से जोड़ा जाएगा। इसके बन जाने के बाद स्थायी रूप से जलनिकासी सुनिश्चित होगी।
उन्होंने आश्वासन दिया कि लगातार मिल रही शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही नागरिकों को इस समस्या से राहत दिलाई जाएगी।
0 Comments