Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में नदियों का जलस्तर सामान्य, कहीं खतरे की स्थिति नहीं


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जिलाधिकारी/जिला आपदा अधिकारी कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा शुक्रवार को जारी बाढ़ नियंत्रण बुलेटिन के अनुसार जनपद में गंगा, रामगंगा, गर्रा और खन्नौत नदियों के जलस्तर सामान्य सीमा के भीतर हैं। वर्तमान समय में कहीं भी खतरे की स्थिति नहीं है।

गंगा नदी

कछला घाट पर जलस्तर 162.480 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के स्तर से नीचे है। यहाँ जलस्तर में 0.070 मीटर की कमी आई है।

भैंसार ढ़ाई घाट पर जलस्तर 143.390 मीटर दर्ज हुआ, जो स्थिर है।

रामगंगा नदी

चौबारी घाट पर जलस्तर 159.610 मीटर दर्ज किया गया, जिसमें 0.130 मीटर की कमी हुई है

डबरी घाट पर जलस्तर 135.830 मीटर है, जहाँ 0.080 मीटर की कमी दर्ज हुई।

गर्रा नदी

अजीजगंज पुल पर जलस्तर 144.450 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के स्तर से काफी नीचे है। यहाँ 0.300 मीटर की कमी आई है।

खन्नौत नदी 

लोधीपुर पुल पर जलस्तर 142.500 मीटर दर्ज हुआ, जिसमें 0.300 मीटर की कमी रही।

दियूनी बैराज से डिस्चार्ज

दियूनी बैराज से 17,318 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो पिछले दिनों की तुलना में घटा है। यह पानी गर्रा नदी में मिलकर शाहजहाँपुर के तिलहर, ददरौल और शहरी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है।

प्रभाव का समय

नरौरा बैराज से छोड़ा गया पानी लगभग 36 घंटे बाद शाहजहाँपुर के कलान क्षेत्र को प्रभावित करता है।

कछला घाट का फ्लड लगभग 18 घंटे बाद प्रभाव डालता है।

रामगंगा का चौबारी घाट जलस्तर जलालाबाद और कलान क्षेत्र को लगभग 28 घंटे बाद प्रभावित करता है।

पीलीभीत से आने वाली खखरा नदी का पानी लगभग 62 घंटे बाद शाहजहाँपुर पहुँचता है।

दियूनी बैराज का डिस्चार्ज लगभग 75 घंटे बाद असर डालता है।

प्रभारी अधिकारी, बाढ़ नियंत्रण कक्ष शारदा नहर खण्ड, शाहजहाँपुर ने बताया कि सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। अभी तक की स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है।

Post a Comment

0 Comments