Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय या एन सुरक्षा समिति की बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

सभी विद्यालयों में प्रार्थना के समय बच्चों को बताए जाएं यातायात नियम: जिलाधिकारी। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजितकी गई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में कुल स्कूली वाहनों की संख्या 432 है, मानक अनुसार 408 वाहन, मानक अनुरूप न पाए जाने वाले वाहन 01, स्कूली वाहनों के विरुद्ध चालान/बंद 14, छात्रों हेतु प्रयोग में ले जा रहे अन्य वाहन ‎68 है।

‎जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें, कि वाहन प्रयोग करने वाले सभी विद्यालयों में जिला विद्यालय यान सुरक्षा समिति का गठन तथा प्रत्येक तिमाही पर नियमित बैठके आयोजित हो। उन्होंने कहा कि समिति का गठन करने से बच्चों को सुरक्षा एवं सुविधाएं मिलेंगी।विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति के कार्यों के संबंध में बताया कि विद्यालयों में सम्बद्ध यानों के दस्तावेजों यथा रजिस्ट्रीकरण प्रमाण-पत्र, बीमा प्रमाण-पत्र, परमिट, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र एवं चालन अनुज्ञप्ति का परीक्षण करेगी और नियमों को अनुपालन करेगी। फीस अवधारण करेगी और बस स्टापों को चिन्हित करेगी। अपनी संस्तुतियां यदि कोई हो, जिला स्तरीय समिति को आवश्यक कार्यवाही हेतु अग्रेषित करेगी। वर्ष में एक बार विद्यालय यान ड्राइवरों का स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन जिला स्तरीय समिति की सहायता से करेगी। प्रत्येक ड्राइवर का संबंधित पुलिस थाना से चरित्र सत्यापन सुनिश्चित करेगी। जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति अथवा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का अनुपालन करेगी।


‎जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि वाहन चालकों का पुलिस सत्यापन कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विद्यालय वार रोस्टर बनाकर विद्यालयों में कैंप लगाकर नेत्र परीक्षण कराएं। ड्राइवर को प्रशिक्षण दिया जाए। प्रशिक्षण के उपरांत टेस्ट लिया जाए। टेस्ट में 10 सर्वाधिक नंबर लाने वाले ड्राइवरों को पुरस्कृत किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय में प्रार्थना के समय यातायात नियमों के बारे में बच्चों को अवश्य बताया जाए। 

इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments