Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी के निर्देश पर घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग करने वाले प्रतिष्ठानों पर छापेमारी


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में नगर शाहजहाँपुर, तिलहर, पुवायाँ एवं सदर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी की टीमों ने पुलिस बल के साथ मिलकर उन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की, जहाँ घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग किए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

छापेमारी के दौरान प्रमुख कार्यवाही:

1. अम्बर होटल, स्टेशन रोड – कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के साथ एक घरेलू सिलेंडर (SR-797778S, इंडेन कंपनी) जब्त।

2. लक्ष्मी होटल एवं शगुन स्वीट्स, स्टेशन रोड – कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के साथ इंडेन कंपनी के 2 घरेलू सिलेंडर (SR-0505005S व SR-879652S) बरामद।

3. कशिश रेस्टोरेंट, स्टेशन रोड – कॉमर्शियल सिलेंडर के साथ 2 घरेलू सिलेंडर (SR-305909S व SR-137701T) जब्त।

4. मुरादाबादी एवं हैदराबादी बिरयानी सेंटर, स्टेशन रोड – कॉमर्शियल सिलेंडर के साथ 3 घरेलू सिलेंडर (SR-221484T, SR-047856S व एक अपठनीय) बरामद।

5. दयाल रेस्टोरेंट, स्टेशन रोड – कॉमर्शियल सिलेंडर के साथ 2 घरेलू सिलेंडर (SR-23251S व SR-01801) जब्त।


6. राम मिष्ठान भंडार, स्टेशन रोड – कॉमर्शियल सिलेंडर के साथ 3 घरेलू सिलेंडर (SR-734852B, SR-39274S व SR-029578) बरामद।

7. गुड्डू होटल, रामपुर कलां, पुवायाँ – कॉमर्शियल सिलेंडर के साथ 2 घरेलू सिलेंडर (SR-016438T व SR-797720, HP कंपनी) जब्त।

8. ममता स्वीट्स एंड कन्फेक्शनरी, तिलहर बाईपास – कॉमर्शियल सिलेंडर के साथ 3 घरेलू सिलेंडर बरामद।

9. हवेली राजभोग होटल, कांट-जलालाबाद रोड – व्यावसायिक सिलेंडर का प्रयोग पाया गया।

10. अनमोल रेस्टोरेंट, कांट-जलालाबाद रोड – व्यावसायिक सिलेंडर का प्रयोग पाया गया।

आगे की कार्यवाही

सभी प्रतिष्ठानों से सिलेंडर जब्त कर, संचालकों को नोटिस निर्गत किए गए हैं। उन्हें चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि ऐसी पुनरावृत्ति पाई गई, तो उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments