Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर: नाबालिग लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी रिजवान की गिरफ्तारी


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

थाना कोतवाली पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उस वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर एक युवती को धमकाकर आत्महत्या के लिए विवश करने का गंभीर आरोप था।

📌 मामला क्या है?

22 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र में वादी नरेश पुत्र स्व. छोटेलाल निवासी पक्का तालाब, थाना सदर बाजार ने तहरीर दी थी कि उनकी पुत्री पूजा को आरोपी रिजवान पुत्र गुड्डू (निवासी राईखेडा, थाना तिलहर, जनपद शाहजहाँपुर, उम्र लगभग 19 वर्ष) ने ककरा पुल पर रोककर धमकाया और कहा कि –

“नदी में डूबकर मर जा, नहीं तो तेरे और तेरे घरवालों के लिए अच्छा नहीं होगा।”

इस धमकी से आहत होकर युवती ने विवश होकर गर्रा नदी में छलांग लगा दी, जिससे उसकी दुखद मृत्यु हो गई। इस घटना पर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 369/25 धारा 108 बी.एन.एस. के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ था।

🚔 पुलिस की कार्रवाई

श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।

23 अगस्त 2025 को सुबह 09:55 बजे उमरगंज गाँव स्थित दादा मियाँ की मज़ार, कुंज बिहारी के आम के बाग से 100 मीटर पहले से रिजवान को दबोच लिया गया।

👮 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह, थाना कोतवाली शाहजहाँपुर

2. उपनिरीक्षक भूपेन्द्र राणा

3. कांस्टेबल 2127 दीपक

4. कांस्टेबल 2781 रोहित कुमार

⚖ आगे की कार्यवाही

गिरफ्तार आरोपी रिजवान के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments