🖊️ ब्यूरो चीफ : तशरीफ़ अली
मेरठ, 23 अगस्त 2025।
मेरठ जनपद के हस्तिनापुर व मवाना विकास खंडों में शनिवार को पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) संस्करण 2.0 के क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण/कार्यशाला का सफल समापन हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपनिदेशक (पंचायत) मेरठ मंडल, श्री अमरजीत सिंह जी के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षण आयोजित हुआ।
📌 प्रशिक्षण की प्रमुख बातें
- समापन सत्र का संचालन सहायक विकास अधिकारी (पं.) कुमार, डीपीआरसी वरिष्ठ फैकल्टी श्री चरनजीत सिंह, ट्रेनर तशरीफ़ अली, कु. निशा, श्रीमती निक्की सिंह और रूस्तम ने संयुक्त रूप से किया।
- मास्टर ट्रेनर्स ने उपस्थित पंचायत सहायकों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और अन्य ग्राम स्तरीय प्रतिभागियों को PAI 1.0 और 2.0 के महत्व से अवगत कराया।
- प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा की भूमिका, तथा स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों (LSDGs) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
- प्रतिभागियों को बताया गया कि पंचायत उन्नति सूचकांक के माध्यम से ग्राम पंचायतों की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी और विकासोन्मुखी बनाया जा सकता है।
👥 कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति
- ए.डी.ओ. (पं.), हस्तिनापुर – श्री धीर सिंह एवं श्री रामेश्वर दयाल
- ए.डी.ओ. – श्री अनिल कुमार
- तकनीकी सहयोगी – राजपाल सिंह, सद्दाम हुसैन, गौरव अहलावत
- आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, पंचायत सहायक एवं ग्राम प्रतिनिधि
🎯 कार्यशाला का उद्देश्य
इस कार्यशाला का मूल उद्देश्य था –
✔️ ग्राम पंचायतों को सक्षम और जवाबदेह बनाना
✔️ योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना
✔️ PAI 2.0 के जरिये सतत विकास लक्ष्यों को ग्राम स्तर तक मजबूत करना
👉 कार्यशाला ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और सहायकों को ग्राम विकास की दिशा में ठोस पहल और नई सोच के लिए प्रेरित किया। इससे पंचायत स्तर पर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की उम्मीद जताई जा रही है।
0 Comments