Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रामकथा कार्यक्रम में पहुंचे पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, भाईचारे व शांति बनाए रखने की अपील


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

थाना सदर बाजार क्षेत्र के खिरनीबाग में आयोजित रामकथा कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री राजेश द्विवेदी ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।

अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन आदर्श, मर्यादा, त्याग और सत्यनिष्ठा का प्रतीक है, जिनसे समाज को सदैव प्रेरणा मिलती है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आपसी भाईचारे, सौहार्द एवं शांति बनाए रखने की अपील की।


रामकथा के दौरान धार्मिक कथा-वाचन, भजन-संकीर्तन और प्रवचनों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र का वर्णन सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, नगर के गणमान्य नागरिक, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments