Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अव्यवस्था मुक्त सरोजनीनगर के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह का संकल्प — विधानसभा में जल निकासी व विद्युत समस्याओं पर उठाई जोरदार आवाज




ब्यूरो रिपोर्ट शशांक मिश्रा

लखनऊ।
सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लेकर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोमवार को विधान भवन में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने स्पष्ट कहा— “अव्यवस्था मुक्त रहे सरोजनीनगर, यही संकल्प और यही मेरा सतत प्रयास है।”

विधानसभा में नियम 51 के अंतर्गत सूचना प्रस्तुत करते हुए डॉ. सिंह ने शहरी इलाकों में जल निकासी की गंभीर समस्या का स्थाई समाधान निकालने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में जलभराव से आम जनता को भारी परेशानी होती है, जो वर्षों से लंबित एक गंभीर मुद्दा है और इसे प्राथमिकता के साथ निपटाना जरूरी है।


इसी के साथ नियम 301 के तहत उन्होंने क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण दोनों हिस्सों में लो वोल्टेज की समस्या, विद्युत पोल्स की कमी तथा ट्रांसफॉर्मर्स के सुचारू व व्यवस्थित पुनर्स्थापन के मुद्दे को भी सदन में रखा। उन्होंने कहा कि बिजली की अनियमित आपूर्ति और जर्जर ढांचा जनता के विकास में बाधक है, इसलिए इन समस्याओं का समाधान जल्द होना चाहिए।

डॉ. सिंह ने भरोसा जताया कि इन दोनों लोक महत्व की अविलंबनीय सूचनाओं पर संबंधित माननीय मंत्री लिखित प्रतिउत्तर प्रस्तुत करेंगे। इससे समस्याओं के निवारण की दिशा में ठोस और तेज़ कदम उठाए जा सकेंगे और सरोजनीनगर को व्यवस्थित, सुरक्षित व सुविधाजनक क्षेत्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति होगी।


Post a Comment

0 Comments