Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ज़िला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न, निवेशकों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

विशेष संवाददाता, लखनऊ

लखनऊ, 29 अगस्त 2025।
कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि समय सीमा से परे लंबित प्रकरणों का निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

जिन विभागों में API इंटेग्रेशन की समस्या के कारण प्रकरण लंबित हो रहे हैं, उन्हें इन्वेस्ट यूपी टीम के साथ समन्वय स्थापित कर समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के आदेश दिए गए।

बैठक में सरोजिनी नगर व अमौसी औद्योगिक क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं की समीक्षा की गई। संबंधित विभागों द्वारा सड़क मरम्मत, कूड़ा निस्तारण, नाली निर्माण व यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्यों की जानकारी साझा की गई। औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रशासनिक कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए आभार जताया।

इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने यूपीसीडा के इलेक्ट्रिकल डिवीजन के एक्सईएन को निर्देशित किया कि तीनों क्षेत्रों का सर्वे कर आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाइट रिप्लेसमेंट व इंस्टॉलेशन कार्य शीघ्र पूरा करें।

तालकटोरा राजकीय औद्योगिक आस्थान में जल आपूर्ति की समस्या पर भी विचार हुआ। जलकल विभाग ने आश्वस्त किया कि अगले 3-4 दिनों में नियमित जल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने इसमें किसी प्रकार की देरी न होने का निर्देश दिया।

बैठक में प्रस्तुत सभी बिंदुओं पर चर्चा के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के निवेशकों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सभी विभाग गंभीरता से कार्य करें।

बैठक के अंत में पीएम गति शक्ति नेशनल प्लान पर गठित समिति द्वारा विस्तृत चर्चा की गई तथा इन्वेस्ट यूपी टीम ने परियोजनाओं के संबंध में प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, उपायुक्त उद्योग, अपर नगर आयुक्त, अधिशासी अभियंता विद्युत, एलडीए, नगर निगम के अधिकारी, औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।

क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर का मुख्य बिंदुओं वाला संक्षिप्त संस्करण भी बना दूं ताकि सोशल मीडिया पोस्ट या यूट्यूब अपडेट के लिए तुरंत इस्तेमाल हो सके?

Post a Comment

0 Comments