स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
अमर शहीदों की जन्मभूमि कहे जाने वाले उत्तरप्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर की तहसील सदर के अंतर्गत ब्लॉक भावलखेड़ा का ग्राम कुआंडाडा आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। जब सच की आवाज़ की टीम गांव पहुँची तो ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर अपनी पीड़ा साझा की।
ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में आज तक ढंग से विकास कार्य नहीं हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान ग्राम प्रधान किसी अन्य गांव के रहने वाले हैं, इसी कारण उनका ध्यान कुआंडाडा की समस्याओं की ओर नहीं जाता। नतीजतन पंचवर्षीय योजना में भी यह गांव पिछड़ गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि—
आज भी कई परिवारों के पास पक्का आवास नहीं है।
शौचालयों का अभाव होने से महिलाएं और बुजुर्ग सबसे अधिक परेशान हैं।
गांव की गलियां और मुख्य रास्ते कीचड़ से लबालब रहते हैं, जिससे आवागमन बेहद कठिन हो जाता है। बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है।
कीचड़ भरे रास्तों के कारण आए दिन लोग फिसलकर चो कीटिल हो जाते हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की ओर से ग्राम विकास के लिए करोड़ों रुपये का बजट भेजा जाता है, लेकिन उसका सही उपयोग कुआंडाडा में नहीं हो रहा है। मनरेगा योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के अंतर्गत होने वाले कार्य केवल कागज़ों पर ही दिखाए जा रहे हैं।
ग्रामवासियों ने मांग की है कि गांव में भेजी गई विकास निधि के उपयोग की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शासन-प्रशासन ने शीघ्र ध्यान नहीं दिया तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
0 Comments