स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान 2025 के तहत 10 अगस्त 2025 की सुबह 8 बजे सुभाष चौराहा (हथोड़ा चौराहा) से एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन संजय कुमार सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी एस.पी. बामनिया, आरआई लाइन, टीएसआई पांडे जी, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विनय गुप्ता, सचिव नरेंद्र त्यागी, तथा स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रशिक्षकगण मौजूद रहे।
इसके बाद क्षेत्राधिकारी लाइन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली सुभाष चौराहे से होकर लोदीपुर, खिरनी बाग, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पार्क से होती हुई गांधी भवन पहुंची, जहां शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रैली का समापन हुआ।
रैली में लगभग 200 खिलाड़ी, विभिन्न स्कूलों के बच्चे, एनसीसी कैडेट, युवा और अन्य नागरिक शामिल हुए। पूरे रास्ते में प्रतिभागियों ने "वंदे मातरम" और "भारत माता की जय" के नारे लगाए। सभी साइकिलें तिरंगे झंडों से सजी थीं, जिससे माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया।
इस अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रशिक्षक पंकज कुमार सक्सेना, शकील अहमद, अनिल मौर्य, इरफान खान, निषाद कुमार, अजय पाल सिंह, मुशीर अहमद, वैभव ठाकुर, चाणक्य डिफेंस अकादमी, पुलिस विभाग के सिपाहीगण और यातायात पुलिस के जवानों ने रैली मार्ग को नियंत्रित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस विभाग की ओर से सभी प्रतिभागियों को सूक्ष्म जलपान भी वितरित किया गया।
0 Comments