Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उन्नाव में घूरा हटाने के विवाद ने ली जान — पूर्व प्रधान की हत्या, पत्नी-बेटी लहूलुहान

 

ब्यूरो रिपोर्ट — शशांक मिश्रा

उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र के धमियाना गांव में कचरे का ढेर हटाने को लेकर वर्षों से चल रहा विवाद शनिवार रात खून-खराबे में बदल गया। मौजूदा प्रधान पक्ष के लोगों ने पूर्व प्रधान रामबिलास (49) पर लाठी-डंडों से हमला कर उनकी हत्या कर दी। हमले में उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं।


पुराना विवाद बना मौत की वजह
गांव के लोगों के मुताबिक, मौजूदा प्रधान हरिपाल यादव के कुछ समर्थक पिछले तीन साल से रामबिलास के घर के सामने घूरा डालते आ रहे थे। पूर्व प्रधान ने इसकी शिकायत एसडीएम से की थी। 6 अगस्त को प्रशासनिक टीम ने कचरा हटवा दिया था। यही रंजिश दोनों पक्षों के बीच तनाव का कारण बनी।


रात 9 बजे चला डंडों का कहर
शनिवार रात करीब नौ बजे अचानक दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। हमले में रामबिलास की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी गुड्डी को गंभीर हालत में कानपुर हैलट अस्पताल रेफर किया गया, जबकि बेटी मोनिका का इलाज सीएचसी में जारी है।


आठ पर केस, पांच गिरफ्तार
मृतक के भतीजे चंद्रप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने मौजूदा प्रधान समेत आठ लोगों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या, दंगा और घातक हथियार के प्रयोग सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।


📌 मुख्य बिंदु

  • स्थान: धमियाना गांव, थाना औरास, उन्नाव
  • मृतक: पूर्व प्रधान रामबिलास (49)
  • घायल: पत्नी गुड्डी, बेटी मोनिका
  • विवाद की जड़: घर के सामने घूरा डालने का मामला
  • कार्रवाई: मौजूदा प्रधान समेत 8 पर केस, 5 गिरफ्तार


Post a Comment

0 Comments