स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
आज नगर निगम शाहजहाँपुर में नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र द्वारा कर विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक नगर निगम कार्यालय के सभागार में हुई, जिसमें अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता एवं तरुण प्रताप सिंह, कर निर्धारण अधिकारी विपिन कुलदीप सिंह, राजस्व निरीक्षक एवं सभी कर संग्रहकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में कर वसूली की स्थिति पर चर्चा करते हुए नगर आयुक्त ने जानकारी ली कि 1 अप्रैल से 31 अगस्त 2025 तक दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष 90 प्रतिशत तथा वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 30 प्रतिशत कर वसूली हो चुकी है। इस पर नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सितम्बर माह में विशेष अभियान चलाकर बड़े और छोटे करदाताओं से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क किया जाए और कर जमा कराने को प्रेरित किया जाए।
उन्होंने बताया कि गृहकर एवं जलकर पर नगर निगम द्वारा पहली बार दी जा रही 10 प्रतिशत छूट की जानकारी बकायेदारों तक पहुँचाई जाए, ताकि अधिक से अधिक कर जमा कराया जा सके और निगम की आय में वृद्धि हो। नगर आयुक्त ने चेतावनी दी कि जिन कर संग्रहकर्ताओं की वसूली लक्ष्य के अनुरूप नहीं पाई गई है, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक
इसी क्रम में अपर नगर आयुक्त श्री एस.के. सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक भी आयोजित हुई। इसमें सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित, निरीक्षक चन्द्रवीर सिंह सागर, सुनील कुमार शाक्य, जगदीश कुमार सहित सभी सफाई नायक एवं सहायक सफाई नायक उपस्थित रहे।
बैठक में महानगर की स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देश दिए गए। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि मुख्य मार्गों एवं वार्डों की गलियों में नियमित झाड़ू सफाई, नालों की सफाई और कूड़ा उठान को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही नगर निगम द्वारा संचालित सार्वजनिक, सामुदायिक एवं पिंक टॉयलेट्स की विशेष सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
सभी सफाई नायकों को निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से अपने क्षेत्र का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी पाइपलाइन लीकेज न हो। यदि समस्या पाई जाती है, तो तत्काल जलकल विभाग से समन्वय कर उसे दुरुस्त कराया जाए। अपर नगर आयुक्त ने साफ कहा कि सफाई कार्य को अभियान स्वरूप में चलाया जाए और इस कार्य में नगर निगम के सभी संसाधनों का उपयोग किया जाए।
0 Comments