ब्यूरो रिपोर्ट: अंकुल गुप्ता, सीतापुर
सकरन (सीतापुर)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहारी व उमरा खुर्द में मनरेगा कार्यों में फर्जीवाड़े के आरोपों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (जनमंच) ने शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी सकरन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील राज ने कहा कि ग्राम पंचायतों में गरीब मजदूरों को काम से वंचित कर उन्हें पलायन करने पर मजबूर किया जा रहा है, जबकि दूसरी ओर मानकविहीन कार्य कराए जा रहे हैं। बरसात के बीच नाले व चकबंध खुदवाए जा रहे हैं और इनके भुगतान भी निकाल लिए गए हैं।
उन्होंने मांग की कि इन कार्यों को श्रमदान घोषित करते हुए ग्राम पंचायतों में कराए गए सभी कार्यों की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों को कठोर दंड दिया जाए।
ब्लॉक अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ग्राम प्रधानों, रोजगार सेवकों और पंचायत सचिवों पर कार्यवाही नहीं की गई, तो संगठन अनिश्चितकालीन धरने पर उतरने को बाध्य होगा।
0 Comments