Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मा० वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना का शाहजहाँपुर भ्रमण कार्यक्रम


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

उत्तर प्रदेश सरकार के मा० वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी दिनांक 30 एवं 31 अगस्त 2025 को जनपद शाहजहाँपुर के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे।

सुबह 11:30 बजे : लखनऊ से स्टाफ कार द्वारा सीतापुर मार्ग होते हुए प्रस्थान।

दोपहर 02:00 बजे : ग्राम रामापुर बरकतपुर, थाना रौजा, शाहजहाँपुर आगमन।

दोपहर 03:00 बजे : ग्राम जमुही, ब्लॉक भावलखेड़ा का भ्रमण।

शाम 04:00 बजे से 06:00 बजे तक : आरक्षित स्थानीय कार्यक्रम/भ्रमण

रात्रि विश्राम – 6 दीवान जोगराज।

📅 दिनांक 31.08.2025 (रविवार)

सुबह 07:30 बजे : रौजा मठिया कॉलोनी सहित 05 स्थलों पर सफाई कार्यों का निरीक्षण।

सुबह 10:00 बजे : रंग महला केरुगंज, डाकखाना के पास – श्री अशोक कुमार अग्रवाल के नवीन प्रतिष्ठान “डेन्टल क्लीनिक एवं ऑफिस” का उद्घाटन।

सुबह 10:30 बजे : ग्राम दौलतपुर, थाना सिंधौली का भ्रमण।

दोपहर 12:00 बजे : होटल रॉयल पन्ना, शाहजहाँपुर आगमन।

हंगामा टाइम्स समाचार पत्र द्वारा आयोजित शौर्य रत्न सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे (आयोजक – श्री अमित कश्यप, संपादक)।

तत्पश्चात अटल बिहारी ऑडिटोरियम, बिजलीपुरा में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के धन्यवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे (आयोजक – श्री के०सी० मिश्रा, जिलाध्यक्ष भाजपा, शाहजहाँपुर)।

इसके उपरांत मा० मंत्री जी स्टाफ कार द्वारा सीतापुर मार्ग से होते हुए वापस लखनऊ, 10 कालीदास मार्ग आवास प्रस्थान करेंगे।

Post a Comment

0 Comments