Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी : अफीम तस्करी का भंडाफोड़, तीन अभियुक्त गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

थाना कोतवाली पुलिस ने शनिवार को नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने तीन तस्करों को धर दबोचा और उनके कब्जे से 441 ग्राम अवैध अफीम, तीन मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिलें और ₹1360 नकद बरामद किया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, नगर क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम ने बरेली मोड़ के पास गौशाला से सीतापुर-बरेली हाईवे जाने वाले कच्चे रास्ते पर छापा मारकर अभियुक्तों को पकड़ा।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. जानुस उर्फ खान पुत्र जमीद, निवासी ग्राम टुरमुकी, थाना मझला, हरदोई (उम्र 35 वर्ष)

2. मोहम्मद इस्लाम पुत्र हबीब खाँ, निवासी ग्राम तुर्कीखेड़ा, थाना रोजा, शाहजहाँपुर (उम्र 25 वर्ष)

3. वकील पुत्र साकिर खाँ, निवासी ग्राम दौलतपुर, थाना मझला, हरदोई (उम्र 42 वर्ष)

बरामदगी का विवरण

441 ग्राम अवैध अफीम

₹1360 नकद

03 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (Infinix व Oppo ब्रांड)

02 मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेंडर व बजाज प्लेटिना)

आपराधिक इतिहास

अभियुक्त मोहम्मद इस्लाम पूर्व में आर्म्स एक्ट में भी पकड़ा जा चुका है।



तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली में मु0अ0सं0- 382/25, धारा 8/18/29 NDPS ACT के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में खुलासा

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे इमरान नामक व्यक्ति से अफीम लाकर छोटे-छोटे बाजारों में बेचते थे। हालांकि, उन्होंने बताया कि उनके पास इमरान का न तो पता है और न ही मोबाइल नंबर।

पुलिस टीम 

प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह

उ0नि0 सुशांत रावत

हे0का0 संजीव कुमार

का0 गौरव

का0 गवेन्द्र

Post a Comment

0 Comments