स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जेल में शनिवार को शिक्षा और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) श्री अरविंद कुमार और पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेंद्र कुमार ने कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने बंदियों से संवाद किया, उनकी समस्याएं जानीं और उन्हें शिक्षा व योग की ओर प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री अरविंद कुमार अचानक शिक्षक बन गए और जेल में चल रही कक्षाओं में बंदियों को पढ़ाया। उन्होंने बंदियों से योग और प्राणायाम के बारे में पूछा, जिस पर एक बंदी ने तुरंत शीर्षासन कर दिखाया। इस पर अधिकारी बेहद प्रसन्न हुए और बंदियों की अनुशासन व आत्मविश्वास की सराहना की।
अधिकारियों ने जेल परिसर की सफाई, हरियाली और फुलवारी की तारीफ करते हुए कहा कि कारागार प्रशासन बंदियों को सकारात्मक माहौल देने में सफल हो रहा है। खास बात यह रही कि किसी भी बंदी ने जेल प्रशासन की शिकायत नहीं की बल्कि सभी ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री मिजाजी लाल के कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर गरीब एवं जरूरतमंद बंदियों के बीच वस्त्र और स्लीपर भी वितरित किए गए। नए टी-शर्ट और स्लीपर पाकर बंदियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
निरीक्षण के दौरान जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता, उपजेलर अनिल विश्वकर्मा, राघवेंद्र सिंह वर्मा, सुभाष चंद्र यादव, कृष्ण कुमार पांडे और श्रीमती पूनम तिवारी भी मौजूद रहीं।
0 Comments