स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और कई सख्त निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने विगत बैठकों में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद में दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट चलने वालों के विरुद्ध एक साथ औचक चेकिंग अभियान चलाया जाए। साथ ही एसएचओ को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में एनएच पर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन और ई-रिक्शा न चलने दें।
एआरटीओ प्रवर्तन सर्वेश सिंह ने जानकारी दी कि जनपद में अब तक 900 वाहन ब्लैक लिस्टेड किए जा चुके हैं, जिनमें से 700 दोपहिया वाहन हैं। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि जिन वाहनों के पांच बार से अधिक चालान हो चुके हैं, वे चलते पाए जाने पर तत्काल जब्त किए जाएं।
बैठक में जिलाधिकारी ने एनएच-30 पर बने अवैध कट्स को 10 दिनों के भीतर बंद करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कट बनाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। साथ ही लोक निर्माण विभाग व एनएचएआई अभियंताओं को निर्देश दिया कि वैध कट्स पर स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाए जाएं।
इसके अलावा नगरिया मोड़ पर अवैध कब्जा हटाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट को और तारबाड़ कराने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए गए। शहर में चयनित किए गए 08 मार्गों पर ही रिक्शों का संचालन कराने की जिम्मेदारी यातायात पुलिस निरीक्षक को दी गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर ब्लैक स्पॉट पर कार्रवाई की जाए और सीट बेल्ट व हेलमेट का पालन सुनिश्चित कराया जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान और विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन सर्वेश सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता महेंद्र पाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments