स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 27 अगस्त। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कैंप सभागार में अवैध रूप से संचालित विद्यालयों के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने बताया कि जनपद में अब तक 67 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस देकर बंद कराया जा चुका है। जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित न हों।
इसके साथ ही जर्जर भवनों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर ध्वस्तीकरण व नीलामी की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के आधार कार्ड से संबंधित लंबित आवेदनों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने पर बल दिया।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को भी निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में बिजली कनेक्शन नहीं है, वहां तत्काल कनेक्शन उपलब्ध कराएं तथा 126 विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों को एक माह में शिफ्ट करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारियों को बच्चों की आधार आईडी शीघ्र बनाने तथा निपुण परीक्षा को अच्छे ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments