Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में 08 सितंबर को अवकाश घोषित


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में गंगा, रामगंगा, गर्रा एवं खन्नौत नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ जाने से कई विद्यालय बाढ़ प्रभावित हो गए हैं। प्रभावित विद्यालयों में आवागमन बाधित होने के कारण कक्षा 01 से 12 तक के नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों तथा ग्रामीण क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित सभी बोर्ड के विद्यालयों में दिनांक 08.09.2025 (सोमवार) को अवकाश घोषित किया गया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। साथ ही जिन शिक्षक/शिक्षिकाओं के आवास बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हैं, वे अपने सक्षम स्तर के अधिकारी से विशेष अवकाश प्राप्त कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने आदेश के कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments