स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित विभिन्न व्यवसायों के कुल 1,510 अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार, शाहजहांपुर में देखा गया।
इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने समारोह में उपस्थित होकर 10 नवचयनित आईटीआई अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम में प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, माननीय एमएलसी डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता, विधायक हरि प्रकाश वर्मा (जलालाबाद), चेतराम (पूवायां), कुशवाहा (तिलहर), शिल्पी गुप्ता (महानगर अध्यक्ष) एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह उपस्थित रहे।
मंत्री ने दी शुभकामनाएं
श्री सुरेश कुमार खन्ना ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को बिना किसी भेदभाव के रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और शुचिता के साथ सम्पन्न की जा रही है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपने कर्तव्यों को ईमानदारी, मेहनत और प्रतिबद्धता से निभाने का आग्रह किया।
अधिकारीगण भी रहे मौजूद
इस मौके पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त निदेशक आर.आर. यादव, प्रधानाचार्य अरविंद कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 Comments