Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एलडीए की कार्रवाई पर भड़के किसान और व्यापारी, धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

लखनऊ। राजधानी के आगरा एक्सप्रेसवे स्थित शुभी ढाबा एवं रेस्टोरेंट को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बिना किसी पूर्व नोटिस के सीज कर दिया। इस कार्रवाई से आक्रोशित ढाबा मालिक और किसान यूनियन के कार्यकर्ता भारी संख्या में एकत्र होकर धरने पर बैठ गए।

धरना स्थल पर रविवार को पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीड़ितों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि—

  • “यह सरकार रोजगार पर लगातार प्रहार कर रही है। नौजवानों को अवसर देने के बजाय उन्हें और भी बेरोजगार बना रही है।”
  • “एलडीए अधिकारियों की कार्रवाई सरकार के इशारों पर होती है। जहां फायदा होता है, वहां कार्रवाई नहीं होती, लेकिन जहां लाभ नहीं मिलता, वहां बिना नोटिस के सील कर दिया जाता है।”

अखिलेश यादव ने मांग की कि सरकार इस मनमानी पर तत्काल रोक लगाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करे।

धरना स्थल पर मौजूद किसानों और व्यापारियों ने भी चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments