स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर 20 सितंबर। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओ के प्रचार-प्रसार हेतु योजना हितलाभ वितरण एवं योजनाओं के जागरूकता / प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।
उक्त के अनुपालन में मा० जन प्रतिनिधिगण द्वारा दिनांक 22.09.2025 दिन सोमवार, समय पूर्वान्ह 11:00 बजे, गेस्ट हाउस, शारदा नहर खण्ड, पुवायां रोड, शाहजहांपुर में हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम में बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना का वितरण एवं अटल आवासीय विद्यालय बरेली में जनपद शाहजहांपुर के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने, निर्माण श्रमिक, ई-श्रम व प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 150-200 श्रमिकों की संख्या होना सम्भावित है।
0 Comments