ब्यूरो रिपोर्ट: शरद बाजपेई
सकरन (सीतापुर)। बिसवां कोतवाली क्षेत्र के दनियारपुर मजरा बगहाढाक गांव में बीती रात चोरों ने एक घर में नकब लगाकर 25 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया। चोरी की इस बड़ी वारदात से गांव में दहशत फैल गई है।
गृहस्वामी बिजनेश वर्मा परिवार सहित घर में सो रहे थे। देर रात चोरों ने बरामदे में लगी जिंगले की ग्रिल तोड़ी और घर के भीतर घुस गए।
चोर घर के कमरे से –
गृहस्वामी के अनुसार चोरी गए सामान की कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी जा रही है।
सुबह परिजनों के जगने पर चोरी की जानकारी हुई। गृहस्वामी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments