Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधान परिषद चुनाव के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण 30 सितंबर से


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

लखनऊ, 19 सितंबर 2025 –
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश की विधान परिषद के पांच स्नातक और छह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के सदस्यों का कार्यकाल 6 दिसंबर 2026 को समाप्त हो रहा है। इसको देखते हुए निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण 30 सितंबर 2025 से शुरू होकर 30 दिसंबर 2025 तक चलेगा।

मुख्य तिथियां

  • 30 सितंबर: पुनरीक्षण हेतु सार्वजनिक नोटिस जारी
  • 15 व 25 अक्टूबर: समाचार पत्रों में प्रथम व द्वितीय पुनर्प्रकाशन
  • 6 नवंबर: फार्म 18/19 में आवेदन की अंतिम तिथि
  • 25 नवंबर से 10 दिसंबर: दावे-आपत्तियां
  • 25 दिसंबर: दावे-आपत्तियों का निस्तारण
  • 30 दिसंबर: निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन

स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र

  • स्नातक क्षेत्रों में: लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, इलाहाबाद-झांसी
  • शिक्षक क्षेत्रों में: लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद, गोरखपुर-फैजाबाद

नाम शामिल करने की पात्रता

  • स्नातक निर्वाचन क्षेत्र: अर्हता तिथि (1 नवम्बर 2025) से कम से कम 3 वर्ष पूर्व स्नातक या समकक्ष योग्यता।
  • शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र: अर्हता तिथि से पूर्व पिछले 6 वर्षों में कम से कम 3 वर्ष तक माध्यमिक स्तर पर शिक्षण कार्य का अनुभव।

रजिस्ट्रीकरण अधिकारी

लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी, झांसी, बरेली और गोरखपुर मंडलायुक्त मुख्य रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे, जबकि संबंधित जिलाधिकारी और विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहायक के रूप में कार्य करेंगे।

संपर्क सूत्र: सी.एल. सिंह

Post a Comment

0 Comments