स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 29 सितम्बर 2025
जनपद में अपराध की रोकथाम और वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस टीम ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तारी का विवरण
- अभियुक्त का नाम: भूरे पुत्र रामदीन
- उम्र: लगभग 45 वर्ष
- निवासी: मोहल्ला हुसैनपुरा, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर
- संबंधित वाद संख्या: 860/14
- धाराएँ: 452, 323, 506, 427, 504 भारतीय दंड संहिता (भादवि)
- गिरफ्तारी स्थल: वारंटी के निवास स्थान से
थाना कोतवाली पुलिस टीम ने अभियुक्त भूरे को एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) के आधार पर गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक: श्री अश्वनी कुमार सिंह
- उप निरीक्षक: श्री भूपेन्द्र कुमार
- हेड कांस्टेबल: 375 बिजेन्द्र कुमार
मुख्य संदेश:
शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी हैं, ताकि नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।
0 Comments