Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मिशन शक्ति 5.0: थाना निगोही में छात्रा बनी एक दिवसीय थाना प्रभारी, महिला सशक्तिकरण की मिसाल


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 29 सितम्बर 2025
महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत थाना निगोही में रविवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन और मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में आदर्श इंटर कॉलेज, निगोही की कक्षा 10वीं की छात्रा आशिफा को एक दिवसीय थाना प्रभारी नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ

  • थाने पर पहुंचने पर आशिफा का थाना प्रभारी निगोही, महिला उपनिरीक्षक एवं पुलिस बल ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
  • उन्हें महिला हेल्प डेस्क, मुंशी कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार और कम्प्यूटर कक्ष का विस्तृत भ्रमण कराया गया।
  • एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, शिकायतों की सुनवाई, अपराधों की विवेचना तथा महिला सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई।
  • एक दिवसीय प्रभारी के रूप में आशिफा ने महिला संबंधी शिकायतों की सुनवाई की और फरियादियों से संवाद स्थापित किया।
  • महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी भी प्रदान की गई।

मिशन शक्ति का उद्देश्य

  • महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना।
  • पुलिस और समाज के बीच विश्वास एवं सकारात्मक संवाद की स्थापना।
  • बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास।

थाना प्रभारी का वक्तव्य

थाना प्रभारी ने कहा, “मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं को एक दिवसीय थाना प्रभारी बनाकर न केवल उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाता है, बल्कि उनके मन में सुरक्षा और आत्मविश्वास की भावना भी मजबूत होती है। पुलिस सदैव महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सहयोग के लिए तत्पर है।”

इस आयोजन से आशिफा को पुलिस कार्यप्रणाली की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हुई और उपस्थित छात्राओं व महिलाओं में यह संदेश गया कि पुलिस महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व अधिकारों के प्रति पूरी तरह संकल्पित है

Post a Comment

0 Comments