Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मेरठ: माछरा ब्लॉक के 9 परिषदीय स्कूलों में नवभारत साक्षरता परीक्षा सम्पन्न

✍️ ब्यूरो चीफ तशरीफ़ अली, मेरठ

मेरठ। माछरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली 9 ग्राम पंचायतों — बहरोड़ा, राधना इनायतपुर, मानपुर, भडोली, मेघराजपुर, जई, गोविंदपुर शकरपुर, मुबारिकपुर और रहदरा — के परिषदीय विद्यालयों में रविवार 21 सितम्बर 2025 को नवभारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन कराया गया।

इस परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु के उन नवसाक्षरों को शामिल किया गया जिनके पास साक्षरता का कोई प्रमाण पत्र नहीं था। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद सभी प्रतिभागियों को सरकार की ओर से शिक्षा विभाग द्वारा साक्षरता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती नूपुर गोयल एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सचिव मेरठ श्रीमती आशा चौधरी के निर्देशन में किया गया। परीक्षा प्रभारी की जिम्मेदारी श्री लक्ष्मण सिंह ने निभाई। वहीं माछरा के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी श्री अजय कुमार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर पारदर्शिता सुनिश्चित की।

ग्रामीण स्तर पर केंद्र व्यवस्थापकों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षा प्रेरकों और स्वंयसेवी शिक्षकों ने पूरी जिम्मेदारी और कुशलता के साथ परीक्षा आयोजित कराई। ग्राम पंचायत बहरोड़ा के प्रा.वि. नं. 2 में आसमा परवीन, हफीजुर्रहमान व तशरीफ़ अली ने सहयोग किया, जबकि राधना इनायतपुर केंद्र पर तरन्नुम जहाँ, तबस्सुम और ममनून अली ने परीक्षा संपन्न कराई।

माछरा ब्लॉक में सैकड़ों नवसाक्षरों ने परीक्षा में प्रतिभाग कर शिक्षा के महत्व को और अधिक मजबूत किया। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।


Post a Comment

0 Comments